सच कहा है किसी ने अगर आपकी ज़िन्दगी में दुःख है तो कभी आपकी ज़िन्दगी में ख़ुशी आएगी दो ऐसे ही शख्स जिन्हे हमेशा अपनी ज़िन्दगी से एक ही उम्मीद थी निराशा की लेकिन उनकी ज़िन्दगी ने एक ऐसा मोड़ लिया की उनकी ज़िन्दगी रातों -रात बदल गई एक उम्मीद की किरण उनकी ज़िन्दगी में आई और एक सड़क से उन्हें ज़िन्दगी ने आसमान पर पहुंचा दिया वे कोई और नहीं बल्कि रानू मोंडल और हारमोनियम प्लेयर केशवलाल हैं |